Ayodhya

Apr 16 2024, 18:41

प्रधान संघ जिला महासचिव समेत काफी संख्या में लोग हुए भाजपा में शामिल

अयोध्या।प्रधान संघ के जिला महासचिव तथा कई ग्राम प्रधानों व पूर्व प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। लोक सभा कैम्प कार्यालय सहादतगंज में सांसद लल्लू सिंह ने पार्टी का ध्वज देकर व माल्यर्पण कर सभी को पार्टी में शामिल कराया।

इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा मोदी सरकार द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनके सफल क्रियान्वयन से जनता के मन में उत्साह का माहौल है। 4 जून 400 पार का नारा अब जनता स्वंय लगा रही है। विगत दो कार्यकाल में सरकार की योजनाओं तथा विकास को भारत के हर नागरिक ने महसूस किया है। भ्रष्ट्राचार पर कड़े प्रहार से विपक्षी दलों में बौखलाहट का माहौल है।

जिससे वे जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।पार्टी में शामिल जिला महासचिव प्रधान संघ अनूप वर्मा ने कि मोदी व योगी सरकार की योजनाओं व विकास से प्रभावित होकर हम सभी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

इस दौरान प्रधान अजीत वर्मा, पूर्व प्रधानगण संग्राम पटेल, अजीत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, संचालक सहकारी समिति सुजीत वर्मा, बीडीसीगण राजमणि कनौजिया, राम नरेश कोरी, ठाकुर प्रसाद वर्मा व बलराम वर्मा, चौधरी गौड़ समाज राम तिलक गौड़, अरूण कुमार वर्मा, पंकज वर्मा, राम जनम वर्मा, विश्वनाथ वर्मा, राम अचल वर्मा, रामदरश वर्मा, राजेंदर वर्मा, अवधेश वर्मा, राजकुमार वर्मा, आलोक पटेल, शिवकुमार रंजन, श्रवण कुमार गौड़, अवनीश गौड़, विशाल रावत, सुखराज सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

Ayodhya

Apr 16 2024, 18:40

अधिकारियों ने राम नवमी की तैयारियों का लिया जायजा

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने जिलाधिकारी नितीश कुमार, अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय एवं मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित अन्य मेले से जुड़े अधिकारियों के साथ मेला परिसर, राम की पैड़ी तथा विभिन्न पथों पर अस्थायी तौर पर बनाये गये पी0एफ0सी0 सेन्टर (जूता-चप्पल रखने के स्थान) का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों द्वारा मेले के अवसर पर आने वाले श्रद्वालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हों इसके लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मेले से सम्बंधित सम्पूर्ण तैयारियांे को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये गये।

इसके पूर्व जिलाधिकारी नितीश कमार ने चैत्र रामनवमी मेला में बड़ी संख्या में अयोध्या धाम में दर्शनार्थियों को सम्भावित आगमन के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियों के साथ भक्तिपथ (श्रृंगारहाट से हनुमानगढ़ी) पर श्रद्वालुओं के सुगम आगमन हेतु की गयी छाये, मैटिंग, रेलिंग, प्याऊ (वाटर क्रियास्क) आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तदोपरांत कनक भवन में दर्शन व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

इस दौरान समस्त तैयारियां पूर्ण पायी गयी। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने सरयू आरती स्थल पर स्नानार्थियों हेतु की व्यवस्थाओं यथा-फ्लोटिंग बैरीकेटिंग अर्थात जल सुरक्षा, साफ–सफाई आदि का जायजा लिया व सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि रामनवमी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगमता हेतु प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थायें की गयी।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के 29 महत्वपूर्ण स्थानों पर "मे आई हेल्प यू बूथ"/ खोया पाया केंद्र बनाये गये हैं। जगह-जगह जल प्याऊ/वाटर क्रियास्क लगाये गये हैं। भक्तिपथ, जन्मभूमि पथ, धर्मपथ व राम पथ पर आवश्यकतानुसार मैटिंग करायी गयी है। धूप से बचाव के लिए/छाये हेतु भक्ति पथ पर अस्थायी व जन्मभूमि पथ पर स्थायी शेड की व्यवस्था की गयी। 12 महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थायी चिकित्सालय शिविर संचालित हैं जहां पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है।

अपरिहार्य परिस्थितियों से निपटने हेतु मेडिकल कॉलेज दर्शननगर, जिला चिकित्सालय व श्रीराम चिकित्सालय में वेड भी आरक्षित किये गये हैं। श्रद्धालुओं के जूता-चप्पल रखने हेतु जगह-जगह अस्थायी पब्लिक फैसिलिटी सेंटर भी संचालित किये जा रहे है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था के साथ ही पी0ए0 सिस्टम लगाया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को जोन व सेक्टर में विभाजित कर मजिस्टेªट एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

इसी के साथ ही समस्त व्यवस्थाओं के मानीटरिंग हेतु कन्ट्रोल रूम भी संचालित किया जा रहा है। मेला कन्ट्रोल रूम नम्बर 05278-232043, 232044, 232046, 232047, 9120989195, 9454402642 कोई भी व्यक्ति उक्त नम्बर पर मेला के सम्बंध में जनोपयोगी जानकारी का आदान प्रदान कर सकता है। साथ ही श्रद्वालुओं की संख्या में आगमन के दृष्टिगत मंदिरों में दर्शन अवधि को भी बढ़ाया गया है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मीडिया के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रामकथा पार्क के निकट स्थित कच्चा पार्किंग में है। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस सुश्री स्वाति शर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल पटेल, अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Apr 16 2024, 18:38

मुबारकगंज स्थित श्री अध्यात्म शक्तिपीठ में विशाल भंडारा 18 को

सोहावल अयोध्या ।श्री अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज अयोध्या जी पर नवरात्र व्रत का पारण समापन 18 अप्रैल दिन गुरुवार को है । इस महापर्व पर सुबह 8 से 10 सामूहिक जाप 10 से 11 सामूहिक हवन 12:00 बजे आरती पुष्पांजलि एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । इस दौरान आप सपरिवार सम्मिलित हो ।

इस बात की जानकारी मुख्य अर्चक पण्डित सुधीर कुमार पांडेय जी ने दी है । उन्होने सभी भक्तों से जग जननी मां पीतांबरा पूज्यपद स्वामी जी महाराज पूज्य गुरुदेव भगवान की कृपा प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण करने की अपील किया है ।

Ayodhya

Apr 16 2024, 18:37

अवध विवि के प्रो0 विनोद श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ के महासचिव बने

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव को वर्ष 2024 से वर्ष 2027 तक तीन वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ का महासचिव बनाया गया।

उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ के 19वें राष्ट्रीय अधिवेशन, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में प्रो0 श्रीवास्तव को चयनित किया गया। इस राष्ट्रीय आर्थिक अधिवेशन में यूपीयूइए के राष्ट्रीय आर्थिक अधिवेशन में देश एवं विदेश से लगभग 500 विषय विशेषज्ञ, शोध अवेन्षण द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन की आम सभा में प्रो0 विनोद श्रीवास्तव को पुनः तीन वर्ष के लिए एसोसिएशन के महासचिव पद हेतु चयनित किया गया।

महासचिव प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि 13 से 15 अप्रैल में लखनऊ में आयोजित आम सभा की बैठक मंे अलीगढ़ विश्वविद्यालय में पूर्व आचार्य एवं आगरा विश्वविद्यालय, आगरा के पूर्व कुलपति प्रो0 अशोक मित्तल को एसोसिएसन के अध्यक्ष पद पर चयनित किया गया।

आई0एच0डी0 नई दिल्ली के प्रो0 रवि श्रीवास्तव को ऐमेरिटस एसोसिएशन प्रेसीडेन्ट के रूप मंे चयनित किया गया। जयपुरिया प्रबन्ध संस्थान नोएडा के डाॅ0 अमरनाथ त्रिपाठी को एसोशिएसन के कार्य परिषद सदस्य के रूप मंे चयनित किया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो0 एन0एम0पी0 वर्मा को यूपीया के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ आचार्य एवं पूर्व वित्त अधिकारी प्रो0 सनातन नायक को ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव के पद पर चयनित किया गया।

Ayodhya

Apr 16 2024, 18:35

अवध विवि के फार्मेसी संस्थान में व्याख्यान का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान में कंपार्टमेंट मॉडल एवं फार्माकोकाईनेटिक पैरामीटर यूजिंग विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ।

व्याख्यान को संबोधित करते हुए सैम हिगिनबाॅटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज, इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 वंदना गुप्ता ने कहा कि कंपार्टमेंटल मॉडलिंग से दवा डेवलपर्स को सहायता मिलती है। इसकी मदद से शरीर पर पड़ने वाले दवाओं के प्रभावों को समझा जा सकता है।

उन्होंने बताया कि फार्माकोकाइनेटिक्स एवं कम्पार्टमेंट मॉडलिंग की तकनीक से दवा की खुराक का निर्धारण किया जाता है। इससे रोगी के बीच दवा का परस्पर तालमेल बना रहता है। कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो0 शैलेंद्र कुमार ने फार्माकोकाईनेटिक पैरामीटर यूजिंग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर फार्मेसी के कोऑर्डिनेटर डॉ0 अनिल कुमार, डाॅ0 सिंधु सिंह, डाॅ0 विमल कुमार यादव, डाॅ0 अजय कुमार शुक्ला, डाॅ0 अंकुर श्रीवस्तव, विनीत कुमार, कुणाल अगम कन्नौजिया, दीपा यादव, प्रभा मंजरी, लक्षमण यादव सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।

Ayodhya

Apr 16 2024, 16:51

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामनवमी पर धनिया की पंजीरी का मिलेगा प्रसाद

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामनवमी पर दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद में धनिया की पंजीरी मिलेगी। जन्मोत्सव पर रामलला के लिए छप्पन भोग भी तैयार किया जा रहा है। रामनवमी पर इस बार अयोध्या में भारी भीड़ होने का अनुमान है। इसके मद्देनजर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे जन्मोत्सव का कार्यक्रम जहां हैं वहीं से सीधा प्रसारण देखें। अपने ही स्थान पर पूजा-अर्चना करें।

ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि दर्शन मार्ग पर छाया के लिए जर्मन हैंगर लगाए गए हैं। पैर जलने से बचें रहें इसके लिए मैट बिछाई जा रही है। सात कतारों में दर्शनार्थी मंदिर तक पहुंचेंगे। दर्शन मार्ग पर पेयजल और टायलेट का भरपूर इंतजाम किया गया है। प्रसाद के निमित्त धनिया की पंजीरी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यह फलाहार की श्रेणी में आती है और स्वास्थ्यकर है।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि अयोध्या में आएं तो अपने गुरु स्थानों पर आयोजित होने वाले रामनवमी उत्सव में सम्मिलित हों। उन्होंने कहा कि पहले फसल की कटाई-मड़ाई करके अनाज सहेज लें। शादी-ब्याह निबटा लें, फिर आराम से दर्शन करने अयोध्या आएं।

Ayodhya

Apr 16 2024, 16:26

अयोध्या में रामनवमी पर राम जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी

अयोध्या। शहर में रामनवमी उत्सव के दौरान प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रथम बार जन्मोत्सव मनाने की तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है, विशेष रूप से इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा, जिसका लिंक भी जारी कर दिया गया है जो सूचना गु्रप में शेयर कर दिया गया है। दूरदर्शन एवं प्रसार भारती के सभी सजीव प्रसारण करने वाले सभी सम्बंधितों को रामजन्मभूमि परिसर में तैनात कर दिया गया है।

इससे सभी सरकारी एवं निजी चैनल लिंक प्राप्त करेंगे और उनको समय-समय पर सूचनाएं दी जायेगी। मण्डलायुक्त गौरव दयाल एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर आदि के निर्देशन में शहर में लगभग 146 स्थानों पर एलईडी लगायी जा रही है, जिससे आम आदमी एवं श्रद्वालु इसका अवलोकन कर सकें।

इस कार्य में प्रसार भारती एवं सूचना विभाग के प्रतिनिधि लगाये गये है। एलईडी लगाने वाले प्रमुख गौरव कुमार (9654418007) एवं उनकी टीम द्वारा लगाया जा रहा है तथा इनसे अपेक्षा किया जा रहा है कि एलईडी स्थापित होने के बाद उनकी सूची भी हमारे वरिष्ठ अधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अयोध्या को भी उपलब्ध कराते रहे तथा दूरदर्शन के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि लाइव कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था 11 बजे से प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें, जिससे कि आम जनमानस को जानकारी हो सकें तथा श्रीराम जी के जन्मोत्सव को देख सकें।

इस सम्बंध में प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल एवं सूचना निदेशक श्री शिशिर जी के निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि सम्बंधित एजेंसी को लाइव प्रसारण हेतु चयनित स्थलों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, स्थल की साफ सफाई के साथ लगाने के निर्देश दे दिये गये है। उन्होंने सम्बंधित एजेंसी को यह भी निर्देश दिया है कि सभी स्थलों पर आज रात्रि 12 बजे तक सभी स्थलों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाकर उच्चाधिकारी को अवगत करायें। यदि कोई दिक्कत हो क्षेत्राधिकारी अयोध्या (9454401394) से सम्पर्क कर सकते है।

Ayodhya

Apr 16 2024, 16:24

लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी

अयोध्या। पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ पीएससी व सिविल फोर्स के साथ होमगार्ड भी लोकसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे । इस अवसर पर लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए अयोध्या जनपद से 585 होमगार्ड रवाना, तेरह बसों से गंतव्य के लिए हुई रवाना, प्रथम चरण के चुनाव में बिजनौर, दूसरे चरण में गाजियाबाद, तीसरे चरण में फिरोजाबाद और चौथे चरण के लिए फर्रुखाबाद जायेंगे होमगार्ड, पांचवें चरण चुनाव के लिए अयोध्या वापस लौटेंगे सभी होमगार्ड, पांचवें चरण में है फैजाबाद लोकसभा का चुनाव, पांचवें छठे और सातवें चरण के चुनाव को संपन्न कराएंगे अयोध्या जनपद के होमगार्ड, 19 अप्रैल को है प्रथम चरण का चुनाव, सभी होमगार्ड को उपलब्ध कराई गई है मेडिकल किट।

Ayodhya

Apr 16 2024, 16:23

डीजीपी ने रामनवमी पर दिए कड़े निर्देश

अयोध्या। रामनवमी को लेकर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी मंदिरों,घाटों, जुलूसों में पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था के निर्देश दिए है । डीजीपी ने नदी के घाटों पर नावों और जल पुलिस की व्यवस्था के निर्देश देते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर सहित सभी जिलों में धार्मिक स्थलों में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए है और सीनियर अफसरों को फील्ड में मौजूद रहकर व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए गए है । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं और आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक सूचना का तत्काल खंडन कर कार्यवाही के निर्देश सभी जनपदों में धार्मिक स्थलों मंदिरो को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं ।

Ayodhya

Apr 16 2024, 16:23

फगुआ और नृत्य नाटिका मंचित हुआ जन्मोत्सव का उल्लास

अयोध्या। राम जन्मोत्सव के पूर्व संस्कृति विभाग तुलसी मंच द्वारा आयोजित रामोत्सव में सुरो से रामलला की आराधना की जा रही है।गीत संगीत नृत्य से सारा वातावरण राम रस में डूबा हुआ है। लोक गायक हौसला प्रसाद यादव और उनके दल ने राम कथा को फगुआ शैली के प्रस्तुत कर सभी को आनंदित कर दिया। भरत जननी से कहत ना बने से आरंभ करके कलाकारो ने मन की व्यथा को व्यक्त किया। इसके बाद परमात्मा की कृपा के प्रति आभार प्रकट करते हुए गाया तेरे बिना एक पतिया ना डोले जग के रचैया l, तो सभी लोग मुग्ध हो गए । बार-बार बरसाए के, बचाए हे मुरली वाले, गाकर इन कलाकारों ने द्वापर के श्रीकृष्ण स्वरूप की महिमा का वर्णन किया।

भाई कितनो भए,शहीद गिनत ना बने देशभक्तों को इस उल्लास भरे वातावरण में स्मरण करते हुए जब कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी तो सभी की आंखें सजल हो उठीं। वरिष्ठ कलाकारों के इस दल में शिव बहादुर मिश्रा मंजीरे पर,शीतला प्रसाद मिश्रा, उद्धव प्रसाद तिवारी, राधेश्याम तिवारी,सहगायक के रूप में थे। फगुआ डेढ़ ताल की यह प्रस्तुति अब कम सुनी जाने वाली लोक विधा है जिसे संस्कृति विभाग के द्वारा संरक्षित किए जाने के क्रम में इन कलाकारों ने प्रस्तुत किया । इसके बाद मंच पर अयोध्या की कलाकार शालिनी राजपाल ने अपने दल के साथ सिंधी लोक नृत्य प्रस्तुत किया ।

रामायण नृत्य नाटिका के माध्यम से इन कलाकारों ने भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर अयोध्या आगमन और उनके राज्याभिषेक तक के प्रसंग को विभिन्न लोकगीतों के माध्यम से प्रस्तुत करके राम जन्मोत्सव के पूर्व सबके आराध्य प्रभु राम के जीवन लीलाओं का सजीव चित्रण करके उल्लासित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन बेहद भावपूर्ण ढंग से आकाशवाणी के उद्घोषक देश दीपक मिश्रा ने किया । उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ के निदेशक अतुल द्विवेदी के निर्देशन में कलाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह प्रदान करके अतुल कुमार सिंह ने किया इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक और संतजन पंडाल में उपस्थित थे।